म.प्र.स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, कलेक्टर ने मतदान की शपथ दिलवाई
दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) बुधवार को मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर कालिदास संस्कृत अकादमी के परिसर में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा इस अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया तथा परेड द्वारा राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। कालिदास संस्कृत अकादमी के पं.सूर्यनारायण व्यास संकुल सभागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। सर्वप्रथम श्रीमती रितु शर्मा शुक्ला और समूह द्वारा भगवान गणेश की वन्दना प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात शासकीय उमावि जाल सेवा निकेतन के विद्यार्थियों द्वारा मध्य प्रदेश के पर्यटन पर आधारित आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात कृष्णज्योति कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्यारो लागे देश हमारो गीत का गायन किया गया। इसके बाद शासकीय कन्या उमावि दशहरा मैदान की छात्राओं द्वारा भगवान कृष्ण के रासनृत्य की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद विद्या भवन उज्जैन के छात्र-छात्राओं द्वारा मध्य प्रदेश पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा सभी को निर्वाचन के अन्तर्गत मतदान की शपथ दिलवाई गई। इसके पश्चात मध्य प्रदेश गान गाया गया तथा कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा, एडीएम श्री अनुकूल जैन, सीईओ जिला पंचायत श्री मृणाल मीना, नगर निगम आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमएस कवचे तथा समस्त विभागों के अधिकारीगण व कर्मचारी
मौजूद थे।