नैक की परीक्षा सिर पर, तैयारी के नाम पर कुछ भी नहीं । डीएवीवी यूनिवर्सिटी से कही छीन ना जाए ए-ग्रेड 

इंदौर। अगले साल यानी 2024 में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय को नेशनल एक्रीडिएशन काउंसिल (नैक) की परीक्षा देनी है, लेकिन तैयारी के नाम पर जीरो बटे सन्नाटा। नैक की एक्जाम के लिए 6 विषयों में से 6 की तो कोई तैयारी ही नहीं है। और एक विषय में थोड़ा-बहुत काम हुआ भी तो वह संतोषजनक नहीं कहा जा सकता। विश्वविद्यालय प्रशासन की इस लापरवाही का खामियाजा स्टूडेंट्स को भुगतना पड़ेगा। इधर, यूनिवर्सिटी को ए- प्लस की ग्रेड मिलने की बजाए अब
विवि प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ेगा स्टूडेंट्स को क्या हाल है विभिन्न विषयों की तैयारी के …?पाठ्यक्रम की बात की जाए तो नए कोर्स शुरू करने थे, प्रोफेशनल कोर्स एवं वोकेशन कोर्स तैयार करने थे, लेकिन कुछ नही हुआ। इसी प्रकार, अध्ययन अध्यापन और मूल्यांकन की बात की जाए तो न तो नया टीचिंग डिपार्टमेंट तैयार हुआ, ना ही परीक्षाएं समय पर हो रही है और न ही रिजल्ट समय पर आ रहा है। रिसर्च, रिनोवेशन की बात की जाए तो एक-दो विभागों को छोड़कर फिसड्डी ही है। प्लेसमेंट अच्छे हैं और रोजगार मेले में भी कई नामी-गिरामी कंपनियां आई संस्थागत मूल्य और श्रेष्ठ प्रबंधन के मामले में भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुछ नहीं किया, वह भी उस स्थिति में जबकि यह उसकी स्थापना का हीरक जयंती वर्ष था। उल्लेखनीय है कि अभी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के पास ए ग्रेड है। उम्मीद की जा रही थी कि अगले वर्ष 2024 में नेक के टीम जब दौरा करेगी तो विश्वविद्यालय प्रशासन उसके प्रत्येक मापदंड पर खरा उतरेगा। साथ ही यूनिवर्सिटी को ए प्लस की ग्रेड भी हासिल हो सकेगी। बावजूद इसके विश्वविद्यालय प्रशासन 7 बिंदुओं में से एक पर भी खरा साबित होते दिखाई नहीं दे रहा। वजह यह कि तैयारी ही नहीं की और जितना वक्त बचा है, उसमें खोया वक्त रिकवर नहीं किया जा सकता। इसका दुष्परिणाम स्टूडेंट्स को भुगतना पड़ेगा। उन्हें नौकरी प्राप्त करने, अच्छे वेतन मिलने के रास्ते भी खुल जाते। बावजूद इसके यहां ऐसा कुछ होते नजर नहीं आ रहा। उससे ए-ग्रेड छिनने की आशंका भी पैदा हो गई है।