किसान के ट्रेक्टर पर रखा हजारों रूपयों से भरा झोला चोरी -एक दिन पहले व्यापारी का उड़ाया गया था बेग

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) अनाज मंडी में इन दिनों किसान उपज लेकर पहुंच रहे है। किसान और व्यापारियों के साथ मंडी में बदमाशों का रूख भी हो चुका है। बुधवार दोपहर को बदमाशों ने किसान के ट्रेक्टर पर रखा हजारों रूपयों से भरा झोला चोरी कर लिया। किसान के रूपये चोरी होने पर हंगामे की स्थिति बन गई। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जल्द बदमाश को पकडऩे का आश्वासन दिया है।भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम चकरावदा में रहने वाला किसान ईश्वरसिंह पिता रामचंद्र आंजना ट्रेक्टर ट्राली में सोयाबीन की उपज लेकर आया था। उसने आर बी इंटरप्राइजेस पर उपज का सौंदा किया। बदले में उसे 83 हजार 299 रूपये मिले थे। उसने रूपये झोले में रखे और ट्रेक्टर-ट्राली तक पहुंचा। तभी उसे गांव के राधेश्याम और जानकीलाल मिले। जिन्होने कहा कि हमारी खाद की बोरियां ट्राली में चढ़वा दो। किसान ईश्वरसिंह ने रूपयों से भरा झोला अपने ट्रेक्टर की सीट पर बांधा और बोरियां चढ़ाने लगा। उसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने रूपयों से भरा झोला उड़ा दिया। दोपहर में हुई वारदात के बाद किसानों का आक्रोश भड़क गया, उन्होने मंडी थाने का घेराव कर दिया। हजारों रूपयों का बेग अनाज मंडी से चोरी होने पर चिमनगंज पुलिस जांच के लिये पहुंची और मंडी में लगे कैमरों को देखा गया, लेकिन कोई पुख्ता जानकारी नहीं लग पाई। मामले में किसान की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया। टीआई आनंद तिवारी ने किसानों को आश्वासन दिया है कि जल्द बदमाशों को पकड़ा जाएगा और किसान के रूपयों को बरामद कर लौटाएं जाएगें। विदित हो कि एक दिन पहले बदमाशों ने अनाज मंडी में लक्ष्मी बीज भंडार का संचालन करने वाले व्यापारी कमलकिशोर शर्मा का सुबह-सुबह दुकान का शटर खोलते समय 30 हजार रूपयों से भरा बेग चोरी कर लिया था। जिसमें रूपयों के साथ मोबाइल और दस्तावेज रखे थे। वारदात के बाद एक नाबालिग का फुटेज भी सामने आया था, जिसकी तलाश में पुलिस लगी है। बुधवार को हुई वारदात में नाबालिग के गिरोह का ही हाथ होना प्रतीत हो रहा है।