केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में बंदियों के पास मिली हजारों की राशि -जेल प्रशासन ने धारा 723 और 724 में दर्ज किया मामला
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ के सजायाफ्ता बंदियों के पास हजारों की नगद राशि मिलने का मामला सामने आया है। जेल प्रशासन ने चार बंदियों के खिलाफ जेल नियमों की धारा 723 और 724 में अपराध दर्ज किया गया है। भैरवगढ़ जेल पिछले कुछ सालों से काफी सुर्खियों में बना हुआ है। केन्द्रीय जेल से सायबर क्राइम का बड़ा मामला भी सामने आ चुका है। वहीं जेल प्रहरियों की जीवनभर की कमाई की राशि का (डीपीएफ) घोटाला भी सामने आ चुका है। आये दिन मादक पदार्थ बंदियों के पास मिलने की खबरे भी सामने आती रहती है। अब नया मामला चार सजायाफ्ता बंदियों के पास हजारों रूपये की नगद राशि मिलने का आया है। जेल अधीक्षक मनोज साहू ने चर्चा के दौरान बताया कि कुछ बंदियों को परिसर की बगियां में काम के लिये रखा गया है। जिनके लिये परिसर में ही एक कमरा बना हुआ है, जहां उनका भोजन-पानी और नहाने का इंतजाम रहता है। 2 दिन पहले बगिया में काम करने वाले बंदियों के कमरे की तलाशी ली गई थी। जिसमें मियादी बंदी मुकेश के कपड़ो से 15,000, कुलदीप के पास से 4000, संजू के पास से 8000 और नरेन्द्र के पास से 3500 रूपये नगद और नशे की सामग्री तम्बाकू मिलना सामने आया। चारों के पास से 30 हजार 500 रूपये बरामद होने पर जेल नियमों के अनुसार धारा 723 में जेल अपराध दर्ज किया गया है। वहीं धारा 724 में दंडात्मक कार्रवाई करते सजा माफी के साथ एक साल का पैरोल प्रतिबंधित किया गया है। चारों को अब बैरक में रखा जाएगा। जेल अधीक्षक ने बताया कि मामले को लेकर 2 प्रहरी प्रेमनारायण खत्री और संजय व्यास को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। जिनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।