थाने में बैठे प्रेमी युगल के पंडित बनकर वारदात करने वाला बदमाश

उज्जैन। 2 बच्चों की मां कम उम्र के प्रेमी के साथ घर से भाग आई थी। रामघाट पर रविवार शाम परिजनों ने उन्हे घेर लिया। इस बीच प्रेमी युगल का सामान चुराकर भाग बदमाश पकड़ा गया। मामला थाने पहुंचने के बाद पुलिस पूछताछ में लगी थी।

Author: Dainik Awantika