मतदाता पर मेहरबान नेता…मतदाता को लुभाने नेता लुटा रहे धन
भोपाल। मतदाता पर मेहरबान नेता मतदाता को लुभाने के लिए नेता खुलकर लूट रहे धन दरअसल मध्य प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बाद संयुक्त टीमों ने 226 करोड़ 13 लाख 37 हजार 6 ₹36 रुपए की जब्ती की है इसमें 25 करोड़ 5 लाख 33 हजार 864 कैसे जप्त किया । जप्त के बाद कैश ले जाने वाले उसका अब तक हिसाब नहीं दे पाए वही 36 करोड़ 99 लख रुपए की 40000 से ज्यादा की अवैध शराब और 11 करोड़ 70 लाख 73 हजार से ज्यादा के मादक पदार्थ और 75 करोड़ छह लाख 62हजार नोसो 78 रूपए के सोना चांदी की ज्वेलरी जब तक की गई ।
MP में पिछले चुनाव से तीन गुना ज्यादा की जब्ती की कार्रवाई…
इसके अलावा चुनाव प्रचार के दौरान बाटी जाने वाली साड़ी कपड़े लैपटॉप मोबाइल और ऊनी कपड़े समेत अन्य ऐसी वस्तुएं बड़ी मात्रा में बरामद की है जिनकी कीमत 77 करोड़ 31 लाख 26000 से ज्यादा बताई जा रही है यहां बता दे 2016 के विधानसभा चुनाव में 72 करोड़ की जप्त हुई थी।जांच टीमों ने MP में पिछले चुनाव से तीन गुना ज्यादा की जब्ती की कार्रवाई की है ।
रिपोर्ट विकास त्रिवेदी