दीपावली को लेकर बाजार में सजी सजावटी वस्तुओं की दुकानें, दिखने लगी त्योहारी रौनक
दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) दीपावली के नजदीक आते ही बाजार में दुकानों पर तरह-तरह के सजावटी आइटम ग्राहकों को खूब आर्कषित कर रही हैं। सजावटी वस्तुओं की बिक्री में भी उछाल आ गया है।शहर के फ्रीगंज, शहीद पार्क पर दुकानदारों ने सजावट के आइटम की दुकान लगा रखी हैं। तो वहीं गोपाल मंदिर छत्री चौक, सतीगेट आदि क्षेत्रों में भी सजावटी सामान की दुकानें सज गई हैं। दुकानों पर सुंदर सजावटी सामान लोगों को अधिक लुभा रहे हैं। इन सजावटी सामान में झालर, तोरण, लटकन, आर्टिफिशियल पेड़, आर्टिफिशियल बेल, गमले, झूमर अधिक आकर्षक लग रही हैं। गुलदस्ता, आर्टिफिशियल फूल, बोनजॉय प्लांट भी अधिक लुभावने लग रहे हैं। गुलदस्ता व फूल की कीमत 100 रुपए से लेकर आठ सौ रुपये तक हैं। वहीं , झूमर, दरवाजों पर टांगने के लिए छोटी-छोटी घंटियां लगी झालरें भी ग्राहकों को लुभा रही हैं। इनकी कीमत सौ रुपये से लेकर 800 रुपये तक है। वंदनवारे, मालाएं, तस्वीर व मेटल तस्वीरें भी सजाई गईं हैं। साथ ही कलश, लक्ष्मी चरण, शुभ-लाभ, शुभ दीपावली भी बाजर में रौनक बढ़ा रहे हैं। पिछले 8 साल से फ्रीगंज शहीद पार्क पर दुकान लगाकर आर्टिफिशियल फ्लावर व अन्य सजावटी सामान का कारोबार करने वाले दर्शन गुप्ता ने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार सजावटी वस्तुओं के दामों में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्घि हुई है। महंगाई का लोगों पर अधिक प्रभाव नहीं हो रहा है। यही के एक दुकानदार अरुण प्रजापत ने बताया कि धनतेरस से अधिक बिक्री होने की उम्मीद है।