महाकालेश्वर मंदिर में दीपावली की तैयारियां, चमकेगा चांदी का गर्भगृह
दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में दीपावली पर्व की तैयारियां शुरू होने वाली है। गर्भगृह में चांदी की सफाई होगी। पूरा गर्भगृह चमकाया जाएगा। वहीं शिखर की सफाई भी कराई जाएगी।मंदिर में परंपरा अनुसार 5 दिनी दीपोत्सव मनाया जाएगा। दीपावली के दौरान भगवान महाकाल का आंगन भी दीपों से जगमगा उठेगा। मंदिर में विद्युत रोशनी भी की जाएगी। मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरके तिवारी ने बताया कि कोठार विभाग गर्भगृह की सफाई कराने के लिए तैयार है। रविवार से चांदी की सफाई शुरू हो जाएगी। वहीं शिखर के साथ ही परिसर की विशेष साफ-सफाई कराई जाएगी व पानी ेसे धुलाई भी होगी। इसके बाद रंग-बिरंगी विद्युत रोशनी भी की जाएगी। मंदिर में वैसे तो धनतेरस से 5 दिनी दीपोत्सव की शुरूआत होगी। लेकिन इसके पहले से दीपों की जगमगाहट देखने को मिलेगी। इस बार धनतेरस 10 नवंबर को आ रही है। इसके पहले 5 नवंबर से ही मंदिर में पर्व की तैयारियां होगी व गर्भगृह चमकने लगेगा।