थाना गंधवानी जिला धार पुलिस को मिली बड़ी सफलता
दैनिक अवंतिका (मनावर) बड़ी मात्रा में शराब को किया जप्त अवैध 134 बीयर की पेटीयां टीन केन ब्लेक फोर्ट कंपनी की बीयर कुल 1608 बल्क लीटर शराब को घेराबंदी कर एक पीक अप वाहन के साथ किया। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के द्वारा अवैध शराब खरीदी, बिक्री, संग्रहण करने एवं अवैध परिवहन करने वाली के विरुद्ध प्रभारी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, डॉ. इंद्रजीत बाकलवार व एसडीओपी मनावर श्री धीरज बब्बर के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर महिन्द्रा लोडिंग पिकअप कीमती 8,00,000/- रुपये व 134 पेटी ब्लेक फोर्ट कंपनी की बीयर कुल 1608 बल्क लीटर कीमती 5,14,560/- रु की कुल मश्रुका कीमती 13,14,560/- रुपये को जप्त किया गया। 1 नवंबर को दिन में करीब 4 बजे के लगभग मुखबिर की सूचना पर कि एक सफेद रंग की महिन्द्रा लोडिंग पिकअप वाहन टाण्डा तरफ से आ रही है जिस पर से ग्राम छोटी बिल्दरी में महआ पेड़ के आगे टाण्डा जीराबाद रोड पर पुलिया के पर उक्त पिकअप वाहन को रोककर बैंक किया जिसके अंदर पेटी ब्लेक फोर्ट कंपनी की कुल 134 टीन बीयर की पेटीया जिसमें 24 नग टीन बीयर प्रत्येक पेटी में। कुल मात्रा 1608 बल्क लीटर पायी गयी है जिसे मौके पर आरोपी सलीम पिता दुडकिया भाभर जाति भील उम्र 30 साल निवासी ग्राम कोदी थाना टाण्डा के कब्जे से जप्त किया गया है प्रकरण में आरोपी के विरुध्द धारा 34 (2) म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है।