दो दिन 2 बदमाशों ने की रैकी, 2 ने उड़ाया था आभूषणों का बेग -आभूषण कारोबारी के साथ हुई वारदात का पाचवें दिन खुलासा

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) आभूषण का कारोबार करने वाले वृद्ध का पंाच दिन पहले बदमाशों ने आभूषणों से भरा बेग चोरी कर लिया था। गुरूवार को पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया। 2 बदमाशों ने रैकी की थी, 2 बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था।नानाखेड़ा टीआई कमल निगवाल ने बताया कि निजातपुरा तिवारी नर्सिंग होम के पास रहने वाले रामदास चिमनलाल कोरी 64 वर्ष नानाखेड़ा, कोतवाली और नागझिरी थाना क्षेत्र में आभूषण दुकान चलाते है। 27 अक्टूबर की दोपहर आनंदनगर स्थित दुकान से सोने-चांदी के आभूषण लेकर नागझिरी स्थित दुकान पर जाने के लिये बाइक से निकले थे। उन्होने तारामंडल चौराहा पर लघुशंका के लिये बाइक रोकी। आभूषणों का बेग बाइक पर टंगा था। जिसे बाइक से आये 2 बदमाश चुराकर ले भागे थे। मामला सामने आने पर रामदास कोरी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया और बदमाशों की तलाश शुरू की गई। कैमरों की मदद से बाइक सवार बदमाशों का पता चल गया और अम्बर कालोनी नीलगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले हर्ष पिता अन्नू उर्फ अनुराग रायकवार 19 वर्ष के साथ अमन पिता गोपाल राठौर 19 वर्ष को हिरासत में लिया गया। दोनों से पूछताछ करने पर सामने आया कि वारदात में उनके दो साथी यश पिता राकेश कुलपारे 18 वर्ष अम्बर कालोनी और बलराम पिता बाबूलाल जाट 24 वर्ष निवासी इंदौरगेट शामिल है। पुलिस टीम ने दोनों साथियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से आभूषण कारोबारी का चोरी किया बेग और उसमें 5 किलो 50 ग्राम चांदी के आभूषण और 30 ग्राम सोने के आभूषण रखे थे। चारों से सभी आभूषण कीमत 5 लाख 77 हजार रूपये बरामद कर लिये गये है। चारों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।हर्ष रायकवार है गिरोह का सरगनाटीआई निगवाल के अनुसार वारदात का मुख्य सरगना हर्ष रायकवार होना सामने आया है। जिसके खिलाफ पूर्व में नीलगंगा पुलिस चोरी और मारपीट और चाकूबाजी के 6 प्रकरण दर्ज कर चुकी है। पूछताछ में सामने आया कि हर्ष और अमन ने बेग चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। उसने दो दिनों तक यश और बलराम को आभूषण कारोबारी की रैकी के लिये लगाया था। हर्ष डीजे और मिनरल वॉटर सप्लाय करने का काम भी करता है। उसी की आड़ में वारदातों को अंजाम देता है।इनकी रही भूमिकाचार दिन में बदमाशों का पता लगाने के साथ चोरी किये गये आभूषण बरामद करने में नानाखेड़ा थाना प्रभारी के निर्देशन में एएसआई विक्रम वर्मा, सतीश नाथ, प्रधान आरक्षक पियुष मिश्रा, अनिल परमार, प्रवीण चौहान, आरक्षक पुष्पराजसिंह, मुकेश मालवीय, दुलेसिंह अस्त्या, राहुल सोलंकी, नीलगंगा थाने के प्रधान आरक्षक राहुल कुशवाह और सायबर सेल के प्रधान आरक्षक प्रेम समरवाल की भूमिका रही।