डैमेज ‘कंट्रोल,,,,नॉमिनेशन के बाद से ही कांग्रेस नेता उत्तर सीट पर डैमेज
भोपाल। हुजूर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने डैमेज ‘कंट्रोल’ कर लिया है। यहां बगावती तेवर दिखा रहे पूर्व विधायक जितेंद्र डागा को कांग्रेस नेता मनाने में सफल हो गए, लेकिन भोपाल उत्तर में मुश्किलें बरकरार हैं। यहां कांग्रेस कैंडिडेट आतिफ अकील के सामने चाचा आमिर अकील मैदान में हैं।
आमिर के लिए दो पूर्व पार्षदों ने निर्दलीय कैंडिडेट के रूप में भरे नॉमिनेशन फाॅर्म भी वापस ले लिए। उनका कहना है कि ये राजनीति है, राजशाही नहीं है। राजशाही में भले ही सत्ता संतान को सौंपी जाती थी, लेकिन राजनीति विरासत कार्यकर्ताओं की है।
रिपोर्ट विकास त्रिवेदी