महाकाल मंदिर में दीपावली से पहले..चमकेगा चांदी का गर्भगृह..
उज्जैन। महाकाल मंदिर में दीपावली से पहले गर्भगृह में चांदी की सफाई कराई जाएगी। यह कार्य रविवार से शुरू हो जाएगा। शिखर की सफाई भी होगी। समिति परंपरा अनुसार मंदिर में 5 दिनी दीपोत्सव मनाएगी। मंदिर में विद्युत रोशनी भी की जाएगी।
10 नवंबर से शुरू होगा समिति का 5 दिनी दीपोत्सव…..
मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि गर्भगृह की सफाई का काम रविवार से शुरू हो जाएगा। तीन से चार दिन में चांदी चमकाने का कार्य पूरा होगा। शिखर व परिसर में भी साफ-सफाई कराई जाएगी व पानी से धुलाई होगी। इसके बाद विद्युत रोशनी की जाएगी। मंदिर में धनतेरस के पूजन से पांच दिनी दीपोत्सव की शुरुआत होगी।