BJP प्रत्याशी की नामांकन रैली मे उमड़ा जनता का हुजूम…केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक हुए शामिल
सुसनेर। सोमवार को भाजपा प्रत्याशी विक्रम सिंह राणा ने रैली निकाल नामांकन दाखिल किया इसके पूर्व राणा ने श्री खेडापति हनुमान मठ मंदिर मे विशेष पूजा कर रैली की शुरुआत की गई । रैली मे बड़ी संख्या मे जनता का हुजूम देखने को मिला रैली प्रमुख मार्गो से होती हुई एसडीएम कार्यालय पहुंची जहाँ पर राणा के द्वारा केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक की मौजूदगी मे नामांकन दाखिल किया गया ।