किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप.. कहा नकली बीज और खाद दे रही किसानों को

इंदौर। मध्यप्रदेश में कांग्रेस और भाजपा प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के साथ किए गए वादा खिलाफी से नाराज संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार काका जी ने शुक्रवार को इंदौर प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता आयोजित कर किसानों के हितों की बात कही इस दौरान उन्होंने दोनों ही सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए जमकर आरोप लगाए 14600 करोड रुपए किसने की पहली किस्त जमा की दूसरी किस्त 22 जिलों को पहुंचाएं और उसके बाद कांग्रेस की सरकार गिर गई थी, वही शिवराज सिंह चौहान ने 2008 में उनके वादे में किसानों के कर्ज माफ करने की बात कही थी, लेकिन आज तक उन्होंने किसी भी किसान का कर्ज माफ नहीं किया ।

वही शिवकुमार काका जी ने नकली खाद और बीज को लेकर कहा कि जब सरकार खुद ही नकली बीज और खाद बुलाएगी तो किसानों की हालत क्या होगी ये समझा जा सकता है, नकली बीज खाद की जानकारी के लिये उनके द्वारा 200 करोड़ का बिल भुगतान आरटीआई के तहत रुकवाया है, कुल मिलाकर कक्काजी जी ने कहा कि यह यात्रा 3 अक्टूबर लखीमपुर हत्याकांड के दिन से निकली है आज 44 जिला इंदौर में प्रवेश की है ओर यह किसान मजदूर बचाओ यात्रा देवास जिले के सोनकच्छ में 10 तारीख को समापन होगी, उन्होंने कहा कि 18 साल प्रदेश की भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार और किसान विरोधी निर्णयों से केंद्र और राज्य सरकार के किसानों को अवगत कराना। साथी 15 माह की कांग्रेस की सरकार से अवगत कराना इस यात्रा का मूल उद्देश्य है । वही काका जी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि जो सरकार किसानों का सहयोग करेगी उस अनुपात में हम सरकार का सपोर्ट करेंगे,हालांकि उन्होंने कहा कि सरकार किसकी बनेगी इसके पक्ष में हम बात नहीं करते हैं उन्होंने कहा कि यह किसान ही तय करेगा वोट किसको देंगे क्योंकि आज किसान समझदार है उसे क्या करना है जो सरकार हमारा किसानों का शोषण अत्याचार करेगी उसका बहिष्कार करेगी कुल मिलकर इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य किसानों को अपने अधिकार और कर्तव्य के प्रति जागरूक करना है।