आबकारी विभाग ने कार्यवाही कर 8 प्रकरण किये दर्ज

दैनिक अवंतिका(देवास) विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत देवास जिले में आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग के दल द्वारा शुक्रवार को आबकारी वृत्त सोनकच्छ में कार्यवाही की जिसमें चलित भट्टियों को किया। कार्यवाही में 90 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 5600 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद हुआ, लाहन को मौके पर सैंपल लेकर विधिवत नष्ट किया गया। कार्यवाही में कुल 08 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 05 लाख 78 हजार रुपए है।

Author: Dainik Awantika