छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला पकड़ाया

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) कक्षा छटवी की छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी राहुल पिता आत्माराम मालवीय निवासी कमेड को चिमनगंज थाना पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। छात्रा ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर 25 दिन पहले शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने पास्को एक्ट का मामला दर्ज किया था। आरोपी शादीशुदा होकर गिट्टी खदान पर मुनीम का काम करता है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

Author: Dainik Awantika