विवाद के बाद शराब दुकान पर फेंका पेट्रोल बम -कैमरे में दिखे 2 युवको की तलाश, केस दर्ज

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) शराब दुकान पर विवाद के बाद 2 युवको ने पेट्रोल बम फेंक दिया। धमाका होते ही आग लग गई। दुकान कर्मचारी और एक ग्राहक मामूली रूप से झूलसे है। घटना के 20 घंटे बाद शुक्रवार रात पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया है। एक युवक की पहचान हो गई है। जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।कोयला फाटक अंग्रेजी शराब दुकान पर गुरूवार रात 2 युवक पहुंचे थे। उन्होने दुकान के सेल्समेन अरूण यादव से महंगी शराब देने की बात पर विवाद किया। दोनों का कहना था कि सब जगह तुम्हारी दुकान से कम भाव है। विवाद के बाद दोनों चले गये उसे बाद रात 10.30 बजे के लगभग वापस लौटे और दुकान पर पेट्रोल बम जलाकर फेंक दिया। धमाका होते ही भगदड़ मच गई। कर्मचारी मृणाल ठाकुर मामूली रूप से झुलस गया। शराब लेने आया ग्राहक सचिन चौधरी के कपड़ो में आग लग गई। उसे लोगों ने बचाया। शराब दुकान पर पेट्रोल बम फेंकने की खबर पर कोतवाली पुलिस पहुंची। मामले में सेल्स मेन अरूण यादव ने शिकायती आवेदन दिया। पेट्रोल बम फेंकने वालों की पहचान करने के लिये पुलिस ने दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे। जिसमें बम फेंकने वाले दोनों युवक कैद दिखाई दिये। पहचान करने पर एक युवक विपिन सुदामानगर का रहने वाला सामने आया। उसके साथी का नाम कालू होना बताया जा रहा है, लेकिन स्पष्ट नहीं हुआ है। विपिन की तलाश में पुलिस सुदामानगर पहुंची, लेकिन फरार होना सामने आया। एसआई सलमान कुरैशी ने बताया कि जांच के बाद शुक्रवार रात मामले में ज्वलनशील पदार्थ फेंककर नुकसान पहुंचने की धारा 436 के साथ धारा 324, 294, 506, 34 का प्रकरण दर्ज किया गया है। झुलसे सचिन चौधरी और कर्मचारी मृणाल ठाकुर के बयान भी दर्ज किये गये है।कैमरे में दिखा आग का गोला

शराब दुकान पर पेट्रोल बम फेंक जाने के बाद शुक्रवार शाम सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हुआ। जिसमें दोनों युवक एक शीशी में भरे पेट्रोल की बतती में आग लगाते और फेंकते दिखाई दे रहे है। दुकान पर पेट्रोल बम गिरते ही आग का गोला निकलते और दुकान पर खड़े ग्राहको में भगदड़ दिखाई दे रही है। जिसमें एक युवक के पैर और दूसरे के पीछे पर आग की लपटे दिखाई दे रहे है। मामले में एएसपी जयंतसिंह राठौर का कहना था कि जांच के बाद प्रकरण दर्ज किया गया है। फुटेज में दिख रहे आरोपियों की पहचान कर ली गई है। जिनकी धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे है।