कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ आज पुलिस को की शिकायत

कैलाश विजयवर्गीय बलात्कार के आरोपी, नामांकन पत्र से महत्वपूर्ण तथ्य छुपाया, प्रकरण दर्ज हो

इंदौर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने आज 4 नवंबर को थाना रावजी बाजार को लिखित शिकायत करते हुए सूचना की है कि भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने नामांकन पत्र के प्रारूप में अपराध संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां छुपा कर संगीन अपराध घटित किया है। कैलाश विजयवर्गीय एवं तीन अन्य आरोपियों के विरुद्ध एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया था जिसे मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी अलीपुर ने निरस्त कर दिया थथा। सके खिलाफ रेप पीड़ित महिला द्वारा कोलकाता उच्च न्यायालय में अपील की गई। उच्च न्यायालय कोलकाता में अलीपुर न्यायिक दंडाधिकारी के आदेश को निरस्त किया है। इस मामले में कैलाश विजयवर्गीय द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में अपील की गई है। यानी उनकी सब कुछ जानकारी में है। इसके बावजूद उन्होंने यह महत्वपूर्ण तथ्य नामांकन पत्र में छुपा लिया है। रेप पीड़िता ने लिखित रूप से अपने साथ बलात्कार होने की बात कही है। रेप पीड़िता का आरोप है कि वह राजनीतिक दुष्परिणाम पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं की हवस का शिकार हुई एवं रेप पीड़िता को गंभीर दुष्परिणाम भुगतने ने की धमकी दी गई, धमकाया गया कि अगर कानूनी कदम उठाए तो उसके बेटे की हत्या कर दी जाएगी। संसुर्ना पश्चिम बंगाल पुलिस थाना में प्रकरण दर्ज हहै। सी तरह कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी पत्नी श्रीमती आशा विजयवर्गीय के डायरेक्टर एसोसिएशन फॉर सेल्फ हेल्प एक्शन होने की जानकारी भी छुपा ली है। यह संगीन अपराध है। अतः अपराधी पर प्रकरण दर्ज कर सजा दिलाई जाए।

Author: Dainik Awantika