आयुक्त हर्षिका सिंह ने सफाई व्यवस्था को लेकर कई अधिकारियों को लगाई फटकार
इंदौर । दीपावली के पहले और बाद में कचरे के डेटा में जबरदस्त वृद्धि होती है..दरअसल दीपावली के दौरान घरों में होने वाली साफ सफाई के कारण बड़ी मात्रा में कचरा निकलता है..जिसका कलेक्शन भी एक चुनौती रहता है..वहीं इस दौर में सफाई व्यवस्था कायम रखना भी आसान नहीं है..इन्हीं सब मुद्दों को लेकर नगर निगम की आयुक्त हर्षिका सिंह ने सफाई अभियानों से जुड़े अधिकारियों की बैठक आयोजित की..बैठक में आयुक्त हर्षिका सिंह ने जमकर नाराजगी जाहिर की..
क्योंकि फिलहाल शहर की सफाई व्यवस्था बिगड़ी पड़ी है..हर्षिका सिंह ने कमजोर दिखाई दे रही सफाई व्यवस्था को लेकर कई अधिकारियों को फटकार भी लगाई..इसके बाद बैठक में आयुक्त ने सभी को दीपावली तक सफाई व्यवस्था को बेहतर करने में पूरी ताकत लगाने के निर्देश दिए..जबकि घरों से निकलने वाले कचरे और ग्रीन वेस्ट को जल्द से जल्द उठाने के भी निर्देश जारी किए ।