मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा खातेगांव व सोनकच्छ में 7 को

दैनिक अवंतिका(देवास) भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 नवंबर को जिले की खातेगांव एवं सोनकच्छ विधानसभा में आकर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी व सह प्रभारी कमल अहिरवार ने जानकारी देते हुए बताया की अपने तय कार्यक्रम के अनुसार उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ 7 नवंबर को 2.20 बजे भोपाल से हेलिकॉप्टर से खातेगांव पहुंचेंगे, खातेगांव विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3.25 बजे मुख्यमंत्री योगी हेलीकाप्टर से पहुंचकर हेलीपैड से सभा स्थल पर सोनकच्छ विधानसभा भाजपा प्रत्याशी राजेश सोनकर के समर्थन में ग्राम चौबाराधीरा में आमसभा को संबोधित करेंगे।

Author: Dainik Awantika