स्वच्छता में नंबर वन शहर की बिगड़ी सफाई व्यवस्था। इंदौर की सफाई व्यवस्था चरमराई

दैनिक अवंतिका(इंदौर) देश के सबसे साफ शहर की व्यवस्था अब बिगड़ने लगी है..करीब दो माह पहले स्वच्छ सर्वेक्षण दल ने इंदौर का दौरा किया था। उस वक्त पूरे इंदौर शहर को चकाचक कर दिया गया था। अधिकारी भी सुबह के वक्त निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था पर नजर बनाए रखते थे। सर्वेक्षण दल करीब एक सप्ताह इंदौर में ठहरा था। इस दौरान शहर की सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद थी लेकिन दल के लौटते ही व्यवस्था चरमराने लगी है।खास बात यह है कि कालोनियों और रहवासी क्षेत्रों में मुख्य मार्गों पर तो सफाई व्यवस्था फिर भी ठीक है लेकिन गलियों में इसका हालत अत्यंत खराब है।  गलियों में कई दिनों तक सफाई ही नहीं होती है। यही स्थिति डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण करने वाले वाहनों का भी है। बड़े स्तर पर शिकायतें मिल रही हैं कि डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहन कई इलाकों में पहुंचते ही नहीं हैं। ऐसे में रहवासियों को घर में कचरा रखने के लिए मजबूर होना पड़ता है। निगम आयुक्त हर्षिका सिंह तक भी यह शिकायतें पहुंच रही है,उनका कहना है कि जल्द ही व्यवस्थाओं को पटरी पर लाया जाएगा ।