पति पाली में से एक कर्मचारी ही पति-पत्नी जाएगी चुनाव संबंधी सेवा प्रत्येक विधानसभा में बनेगा एक युवा मतदान केंद्र
दैनिक अवंतिका(इंदौर) निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इंदौर में प्रत्येक विधानसभा में एक युवा मतदान केंद्र बनाने की तैयारी चल रही है। इसको लेकर उद्घाटन में भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। चुनाव ड्यूटी में सरकारी कर्मचारी पति पत्नी में से किसी एक को ही चुनाव कार्य में लगाया जाएगा।भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव के दौरान पहली बार युवाओं को ध्यान में रखकर एक अलग मतदान केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए है। आयोग के निर्देश पर जिले में आदर्श मतदान केंद्र और महिलाओं के लिए बनाए जाने वाले पिक मतदान केंद्र के साथ ही प्रत्येक विधानसभा में एक युवा मतदान केंद्र भी बनाया जाएगा। उक्त मतदान केंद्र के सभी कर्मचारी पीठाशीन अधिकारी से लेकर सुरक्षा गार्ड तक युवा होंगे।उक्त सभी नौ मतदान केंद्र के लिए युवा अधिकारी और कर्मचारियों के साथ ही पुलिस कर्मियों की तलाश भी अलग से की जा रही है इस तरह के कर्मचारियों को विधानसभा क्षेत्र के युवा मतदान केंद्र पर मतदान दल में शामिल किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर कहा है कि जहां पति-पत्नी दोनों सरकारी नौकरी में है वहां उनमें से किसी एक को ही चुनाव कार्य में लगाया जाए। राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि जिले में सरकारी कर्मचारी पति-पत्नी में से किसी एक को प्रार्थना पत्र के आधार पर चुनाव कार्य से मुक्त रखा जाए दोनों से व्यक्तिगत समस्या को देखते हुए चुनाव कार्य न कराया जाए।