बदमाशों ने फोड़ा श्रद्धालुओं की कार का कांच

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) महाकाल मंदिर के आसपास बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों का कांच फोड़कर होने वाली वारदात कम नहीं हो रही है। एक बार फिर बदमाशों ने महाराष्ट्र के पूणे स्थित डी 204 भूमि प्राईड मोसी परिवार के साथ महेश पिता नंदलाल झवर 40 वर्ष महाकाल दर्शन करने आये थे। उन्होने अपनी अर्टिका कार क्रमांक एमएच 14 जेएक्स 8014 महाकाल लोक पार्किंग में खड़ी की। देर शाम लौटने पर परिवार को अर्टिका का कांच फूटा दिखाई दिया। बदमाशों ने कार में रखे तीन मोबाइल और लेडिस पर्स जिसमें पांच हजार नगद थे, चोरी कर लिया था। महेश झवर ने महाकाल थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। विदित हो कि महाकाल लोक और महाकाल मंदिर के आसपास आये दिन बाहर से आने वाले श्रद्धाुलओं के वाहनों का कांच फोड़कर बेग और सामान चोरी किया जा रहा है। लेकिन पुलिस बदमाशों का पता नहीं लगा पा रही है। वारदात के बाद पार्किंग वाले भी जिम्मेदारी लेने से पीछे हट रहे है।