तरणताल के पास चैकिंग में मिले 4.20 लाख नगद
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) निर्वाचन आयोग के निर्देश पर लागू आदर्श आचार संहिता में 50 हजार से अधिक नगद राशि, आभूषण और उपहारों का परिवहन करने वालों की चैकिंग की जा रही है। जिसके लिये एफएसटी का गठन किया गया, जो पुलिस के 24 घंटे वाहनों की चैकिंग कर रही है। शनिवार शाम को देवासरोड तरणताल के समीप चैकिंग में स्कूटी सवार गौरव सोनी निवासी अब्दालपुरा को रोका गया। जिसकी डिक्की से 4.20 लाख रूपये नगद मिलना सामने आये। पूछताछ करने पर नगद रूपयों को लेकर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और ना ही रूपयों के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत कर पाया। एफएसटी टीम ने राशि को बरामद कर माधवनगर थाना पुलिस को सौंपी है