रात में चुराई सायकल, दिन में पकड़ाया बदमाश -लोगों ने जमकर कुटाई के बाद बुलाई पुलिस

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) रात में सायकल चुराकर ले गया बदमाश दिन में पकडा गया। जिसकी जमकर कुटाई की गई और सायकल बरामद कर पुलिस को बुलाया गया। माधवनगर पुलिस बदमाशको थाने लेकरआई थी। जिसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।बागपुरा में रहने वाले आटो चालक संजय उचेनिया के भतीजे की रेंजर सायकल गुरूवार रात 10 बजे के लगभग घर के बाहर से अज्ञात बदमाश ने चोरी कर ली थी। रात में सभी जगह तलाश की गई, लेकिन सायकल चोरी करने वाले का कुछ पता नहीं चल पाया। दूसरे दिन में संजय आटो लेकर नानाखेड़ा सवारी छोडऩे गया था, जहां से लौटते वक्त उसे भतीजे की सायकल एक शराबी के पास दिखाई दी। उसने शराबी को पकड़ा और सायकल आटो में रख बागपुरा आ गया। जहां सायकल चोरी में बदमाश के पकड़ाने पर क्षेत्र के रहवासियों ने उसकी जमकर कुटाई शुरू कर दी। मामले की जानकारी लगते ही माधवनगर पुलिस के दो जवान बागपुरा पहुंचे और सायकल चुराने वाले को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। जहां पूछताछ में उसका नाम दिलीप गोठवाल होना सामने आया। पूर्व में वह प्रकाशनगर का रहने वाला था, जो वर्तमान में कालापत्थर क्षेत्र में रहने चला गया। बागपुरा के रहवासियों का कहना था कि नशे में दिनभर प्रकाशनगर और बागपुरा क्षेत्र में घूमता रहता है। पूर्व में 3 से 4 सायकल चोरी होना सामने आ चुका है। जिसकी शिकायत माधवनगर थाने में की गई है। बदमाश काफी नशे की हालत में था, जिसने थाने में जमकर हंगामा किया। जिसके हरकतों का ेदेख पुलिस ने उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। बागपुरा से सायकल चोरी करने वाले के गिरफ्त में आने की खबर मिलने पर आसपास के क्षेत्र में रहने वाले रहवासी भी थाने पहुंचे थे, जिन्होने पूर्व में सायकल चोरी की शिकायत पुलिस को आवेदन देकर दर्ज कराई थी, लेकिन बदमाश अन्य चोरियों का पता नहीं चल पाया।