उज्जैन। नरवर थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले अमर सिंह की करंट लगने से मौत होगई। मृतक मजदुरी का काम करता था और वह अपने परिवार के साथ झोपडी में रहता था परिजन ने जानकारी देते हुए बताया कि अमर सिंह शौचालय करने खुले में गया था तभी शौच के दौरान पास में खुले करंट के तारों की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई ।
फिलहाल पूरे मामले में नरवर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
रिपोर्ट विकास त्रिवेदी