शिवराजसिंह बोले कांग्रेस आई योजनाएं बंद हो जाएंगी फिर होगा जमकर भ्रष्टाचार

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को इंदौर में प्रत्याशियों के समर्थन में 4 जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। पहली जनसभा महू में दूसरी राऊ में तीसरी इंदौर-5 में और चौथी इंदौर-3 में थी। सीएम ने राऊ विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा के समर्थन में तेजाजी चौक पर आयोजित सभा को संबोधित किया। कहा कांग्रेस आई तो फिर भ्रष्टाचार होगा, योजनाएं बंद हो जाएंगी।

Author: Dainik Awantika