मतदाता जागरुकता रैली : सारे काम छोड़ देना 17 नवंबर को सबसे पहले वोट देना। लायंस आफ उज्जैन की महा रैली को कमिश्नर ने दिखाई हरी झंडी

दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन जीपीएस जोहार के मार्गदर्शन में 5 नवंबर रविवार को प्रात: 9 बजे नगर निगम आगर रोड से लायंस आफ उज्जैन के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। नगर निगम कमिश्नर रोशन सिंह एवं पीडीजी द्वितीय एमजेएफ लायन प्रवीण वशिष्ठ ने हरी झंडी दिखाकर वाहन रैली को रवाना किया। लायंस आफ उज्जैन सचिव लायन दीपक राजवानी ने बताया कि कमिश्नर ने मंच से आवाहन किया कि 17 नवंबर को प्रात: 7 बजे से शाम 5 बजे तक 18 वर्ष से ऊपर सभी को मतदान अवश्य करना है, शासन ने इस दिन का अवकाश घोषित किया है। उद्योगपतियों एवं व्यापारियों से भी यह निवेदन किया गया कि वह अपने यहां कार्य करने वाले कर्मचारियों को चुनाव में वोट डालने के लिए अवश्य भेजें। पश्चात लायन प्रवीण वशिष्ठ ने भी अपने उद्बोधन में सभी को मतदान अवश्य करने के लिए निवेदन किया। लायन गिरीश जायसवाल ने सभी उच्च वर्ग के लोगों से भी उस दिन मतदान करने के लिए विशेष आग्रह किया। अंत में लायंस आॅफ उज्जैन लायन राजेंद्र शाह ने रविवार होने के बावजूद भी सैकड़ो की संख्या में उपस्थित लायन साथियों को विशेष धन्यवाद दिया कि वह समय निकालकर इस जागरूकता अभियान रैली में भागीदारी की एवं मतदान अवश्य करने के लिए इस ऐतिहासिक रैली को सफल बनाने के लिए सभी का आभार माना। रैली में 25 कारों के साथ 150 टू व्हीलर शहर के प्रमुख मार्गो फाजलपुरा, निकास चौराहा, कंठाल चौराहा, नई सड़क, दौलतगंज, मालीपुरा, चामुंडा माता चौराहा, टावर चौक, सिंधी कॉलोनी, सुभाष नगर, नानाखेड़ा होते हुए विक्रमादित्य होटल पर समापन हुआ। जहां सभी ने एक स्वर में हम करेंगे मतदान औरों को भी करेंगे प्रेरित की शपथ ली। कार्यक्रम में विशेष तौर पर रीजन चेयर पर्सन लायन श्रीकांत वेशमपायन, लायन नरेंद्र राठी, लायन मीना मित्तल, लायन राधा चौहान, लायन पारूल शाह, लायन छाया लोखंडे, लायन विट्ठल नागर सहित समस्त सैकड़ो की तादाद में लायन सदस्य एवं पदाधिकारी गण मौजूद थे। संचालन ऋषि राज अरोड़ा ने किया एवं आभार लायंस आॅफ उज्जैन एमजेएफ लायन राजेंद्र शाह ने माना।