सिरपुर तालाब में खुलेगा पक्षी अभ्यारण्य । जैव विविधता प्रशिक्षण केंद्र बनेगी डिजिटल लायब्रेरी
दैनिक अवंतिका(इंदौर) सिरपुर तालाब को पक्षी अभ्यारण्य के रूप में विकसित करने के काम ने अब रफ्तार पकड़ ली है। इसके चलते, अब यहां पर करोड़ों की लागत से जहां जैव विविधता प्रशिक्षण केंद्र खोला जाएगा तो वहीं विभिन्न जीवों एवं पक्षियों की जानकारी देने वाली डिजिटल लायब्रेरी भी बनाई जाएगी।उल्लेखनीय है कि सांसद सुमित्रा महाजन द्वारा उनके कार्यकाल में सिरपुर तालाब को पक्षी अभ्यारण्य के रूप में विकसित करने की योजना प्रस्तुत की गई थी और इस संबंध में एक प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भी भेजा था, जिसे केंद्र सरकार ने भी स्वीकृति प्रदान कर दी थी।इसके बाद से ही नगर निगम द्वारा सिरपुर तालाब पर आने वाले प्रवासी पक्षियों के लिए साधन-सुविधाएं जुटाने एवं संरक्षण के लिए काम कर रहा है। इसके चलते अलग-अलग चरणों में यहां पर काम चल रहा है और अब इसने रफ्तार भी पकड़ ली है। आडियो विजुअल एग्जिविशन हाल का भी होगा निर्माण। पिछले दिनों नगर निगम ने सिरपुर तालाब क्षेत्र के विकास के लिए एक बार फिर 3.75 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इसी के चलते यहां पर विकास कार्य शुरू किए गए हैं। जल्द ही यहां पर बनाए गए इंटरप्रिटेशन सेंटर में जैव विविधता प्रशिक्षण केंद्र खोला जाएगा। साथ ही, नई पीढी को विभिन्न जीवों-पशु-पक्षियों की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए डिजिटल लायब्रेरी भी बनाई जाएगी। इसके अलावा, अभ्यारण्य में एक आडियो विजुअल एग्जिविशन हाल का निर्माण भी किया जाएगा, जिसमें वहां आने वाले पर्यटकों के लिए तमाम आवश्यक सुविधाएं भी जुटाई जाएंगी।