इंदौर सहित प्रदेश के 12 शहर ई-बसों से जुड़ेंगे । वीजीएफ देगी सरकार

दैनिक अवंतिका(इंदौर) निजी बसों में महंगे किराये  और ऑपरेटरों की मनमानी से परेशान यात्रियों के लिए भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) जल्द ही ई- बस सेवा शुरू करेगी। इसमें 22 इलेक्ट्रिक एयर कंडिशन बसों की पहली खेप का संचालन प्रदेश के 12 मुख्य शहरों तक किया जाएगा। इसकी शुरुआत अगले साल जनवरी से हो सकती है।बीसीएलएल प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि इंटरसिटी बसों का संचालन फिक्स रेट पर किया जाएगा। इस संबंध में टेंडर जारी किए जा चुके हैं। कुल 22 बसों को अलग-अलग रूटों पर चलाने की प्लानिंग है। नागरिकों को बेहतर परिवहन सुविधा देने के उद्देश्य से कंपनी लगातार प्रयास कर रही है। कंपनी को सरकार की ओर से 40 प्रतिशत वायबिलिटी गैप फंडिंग (वीजीएफ) दिया जाएगा।वीजीएफ सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी है, जो बस ऑपरेटिंग कंपनी को दी जाती है। पहले चरण में सबसे ज्यादा 12 बसें 5 शहरों इंदौर  पांर्दुना , बैतूल , छिंदवाड़ा  और बालाघाट  के बीच चलेंगी। इनके अलावा उज्जैन, खंडवा, सागर, जबलपुर वाया बाड़ी- बरेली, ग्वालियर वाया गुना 2-2 बसें चलेंगी। इस तरह कुल 22 बसों को चलाने की योजना है। सभी बसें भोपाल से चलाई जाएंगी।