ब्रांडेड शराब के साथ गिरफ्त में आया दिल्ली का युवक

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) आदर्श आचार संहिता में की जा रही चैकिंग के दौरान जीआरपी ने फुट ओव्हर ब्रिज से ब्रांडेड शराब के साथ दिल्ली के युवक को पकड़ा है। 43 हजार की शराब मिलने पर मामले में आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। जीआरपी टीआई ज्योति शर्मा ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने पर ट्रेनों से आने-जाने वाले यात्रियों का सामान चैक किया जा रहा है। इस दौरान बीती शाम चंडीगढ़-इदौर एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंची थी, जीआरपी-आरपीएफ की टीम चैकिंग में लगी थी। एक युवक को ट्रेन से उतरकर फुट ओव्हर ब्रिज पर चढ़ते देखा, जिसके हाथ में एक बड़ा बेग था। संदेह होने पर टीम फुट ओव्हर ब्रिज पर पहुंची और युवक को रोक पूछताछ की गई। युवक विकास पिता जुगल बजाज 26 वर्ष सरस्वती विहार दिल्ली का रहने वाला था। जिसके बेग की तलाशी लेने पर उसमें रखी ब्रांडेड शराब की 12 बोतल होना सामने आई। पूछताछ करने पर युवक स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाया। ब्रांडेड शराब की तस्करी करने की आशंका में उसे हिरासत में लिया गया और जीआरपी थाने लाकर मामले में आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया। एक शराब की बोतल 32 सौ से 4 हजार कीमत की थी। 12 बोतल की कीमत 42 हजार से अधिक की होना सामने आई है। युवक के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। वह खुद को छात्र होना बता रहा था और दोस्तों का ग्रुप उज्जैन आने पर शराब लाना कबूल कर रहा था। जिसकी जांच की जा रही है।