बदमाशों ने वृद्धा से ठगे 35 हजार के आभूषण । 51 कदम चलने पर माता के दर्शन होने का दिया था झांसा -जांच के बाद 3 बदमाशों पर धारा 420 का केस दर्ज

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) पता पूछने के बहाने वृद्धा को रोक माता के दर्शन कराने का झांसा देकर तीन बदमाशों ने 35 हजार के आभूषण ठग लिये। वृद्धा परिजनों के साथ थाने पहुंची। पुलिस ने जांच के बाद तीन बदमाशों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में प्रकरण दर्ज किया है। बदमाशों के फुटेज भी सामने आये है।स्वास्थ्य विभाग में एएनएम का काम करने वाली उषा पति राजेन्द्र बड़े 57 वर्ष नागझिरी की रहने वाली है। चरक भवन से काम पूरा करने के बाद वह निजी अस्पताल में भर्ती अपनी भाभी को देखने जा रही थी। माधव क्लब मार्ग पर उसे 2 युवको ने पता पूछने के बहाने रोक लिया। उषा बड़े पता बताने के बाद आगे बढ़ गई, तभी दोनों ने कहा कि तुम्हारे 2 बच्चे है। एक बेटा, एक बेटी। दोनों की बात सुनकर एएनएम ने अपने कदम रोक लिये। एक युवक ने कहा कि तुम्हारे बेटे पर संकट है। माता की पूजा नहीं करती हो क्या। माता की पूजा करने पर बेटे का संकट दूर हो जाएगा। एएनएम उनकी बातों में आ गई और दोनों को जानकार मान परिवार के संबंध में पूछताछ करने लगी। उन्होने कहा कि आंख बंद कर 51 कदम चलने पर माता के दर्शन हो सकते है। लेकिन उसके लिये तुम्हे सोने के आभूषण निकालकर रखना होगें, नहीं तो माता नाराज हो जाएगी। उषा बड़े ने अपना मंगलसूत्र, कान के टॉप्स और कान के लटकन की चेन उतारकर पर्स में रख लिये। दोनों ने हाथ जोड़कर आंख बंद करने को कहा और पर्स ले लिया। दोनों ने 51 कदम चलने का कहा, कुछ दूर चलने के बाद उषा ने आंख खोली, दोनों पर्स लेकर बाइक से आये साथी के भाग निकले। उषा ने समीप अस्पताल में भर्ती अपनी भाभी के पास पहुंची और रिश्तेदारों को घटना बताई। रिश्तेदारों ने पुत्र को कॉल किया। पुत्र के आने पर नीलगंगा थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने आवेदन पर जांच शुरू करते हुए माधव क्लब मार्ग पर लगे कैमरों के फुटेज देखे, जिसमें तीनों बाइक से फरार होते दिखाई दिये। मामले में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर तीनों की तलाश करने के साथ बाइक नम्बर ट्रेस करने का प्रयास शुरू किया है। 6 माह पहले फ्रीगंज में हुई थी धोखाधड़ी माधवनगर थाना क्षेत्र की हार-फूल वाली गली में 6 माह पहले राजकुमारी नामक वृद्धा को 2 बदमाशों ने कुंडली में दोष बताकर 80 कदम चलने को कहा था और आभूषणों के साथ 3 हजार रूपये ठग लिये थे। उसके 2 माह बाद नीलगंगा थाना क्षेत्र के दो तालाब के समीप बेटे के घर जा रही वृद्धा को भी इसी तरह झांसे में लिया गया और 51 कदम चलने को बोलकर 2 बदमाश मोबाइल, आभूषण और कुछ नगदी ले भागे थे। दोनों ठगी की वारदात के बाद फुटेज भी सामने आये थे लेकिन अब तक पुलिस बदमाशों का पता नहीं लगा सकी है। पुलिस का मानना होता है कि ऐसी वारदात करने वाले बदमाश बाहर से आते है।