पंवासा पुलिस की गिरफ्त में बदमाश बदमाश को छुड़ाने के लिये पुलिस किया पर पथराव 2 आरक्षक घायल, मां-बहन के साथ भेजा जेल

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) मारपीट के मामले में फरार चल रहे बदमाश के घर आने की खबर मिलने पर शनिवार-रविवार रात पुलिस पकडऩे पहुंची थी। बदमाश को हिरासत में लिया गया, तभी मां और बहन ने उसे छुड़ाने के लिये पहुंची पुलिस से झूमाझटकी थी उसके बाद पत्थरों से हमला कर दिया।पंवासा थाना क्षेत्र के मालवांचल स्कूल के पास रहने वाला बदमाश कार्तिक पिता कन्हैयालाल बेंडवाल मारपीट के 2 मामलों में काफी समय से फरार चल रहा था। रात में बदमाश के घर आने की खबर मिलने पर गश्त में तैनात एएसआई सावित्री कटारा, आरक्षक विरेन्द्र जाट, कुंदनसिंह और अविनाश भारद्वाज के साथ दबिश देने पहुंची। बदमाश को पकड़ लिया गया और उसे शासकीय वाहन में बैठाया जाने लगा, उसी दौरान बदमाश की बहन मोनिका और मां संगीता बेंडवाल ने उसे छुड़ाकर भगाने का प्रयास करते हुए आरक्षको के साथ झूमाझटकी शुरू कर दी। एएसआई सावित्री कटारा ने दोनों को समझाने और हटाने का प्रयास किया, तभी दोनों ने आरक्षको पर पथराव कर दिया। अचानक हुए हमले में आरक्षक विरेन्द्र और अविनाश घायल हो गये। पुलिस पर पथराव होने का पता चलते ही पंवासा थाना एचएसओ करण खोवाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाश के साथ उसकी मां और बहन को हिरासत लिया गया। तीनों के खिलाफ धारा 353 का अपराध पंजीबद्ध किया गया। एचएसओ खोवाल ने बताया कि आरक्षक अविनाश की दाहिनी आंख और बाय हाथ-पैर में चोंट लगी है। आरक्षक विरेन्द्र की पीठ और पैर में पथराव के दौरान चोंट लगने पर रात में ही जिला अस्पताल  पहुंचाकर मेडिकल परीक्षण कराया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी गई। रविवार दोनों बदमाश के साथ उसकी मां और बहन को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ भेजा गया है।1.20 लाख की लूट का आरोपी है कार्ति कपंवासा थाना पुलिस ने बताया कि बदमाश कार्तिक बेंडवाल पर उज्जैन-आगर में 12 से अधिक अपराध दर्ज है। उसने 5-6 माह पहले आगर में 1.20 लाख की लूट को अंजाम दिया था। जिसके बाद से फरार चल रहा था। आगर पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 2 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है। बदमाश के गिरफ्त में आने की खबर से आगर पुलिस को अवगत कराया गया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिये एक टीम उज्जैन आयेगी और न्यायालय से प्रोटेक्शन वारंट पर अपने साथ पूछताछ के लिये लेकर जाएगी।  ग्रामीण क्षेत्रों की पुलिस पर हुआ था हमला कुछ माह पहले महिदपुररोड और घट्टिया थाना पुलिस टीम पर भी हमला हो चुका है। दोनों थानों की पुलिस लम्बे समय से फरार चल रहे अपने क्षेत्र के बदमाशों का वारंट तामिल करने पहुंची थी। उसी दौरान बदमाशों के परिजनों ने पुलिस पर लाठी-डंडो से हमला किया था। दोनों थाना पुलिस के एएसआई और जवान को चोंट लगी थी। वारंटियों को हिरासत में लेने के बाद उनके परिजनों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया था।