पुलिया से गंदे नाले में गिरी बाईक..मामूली आई चोट…रस्सी से खींचाबाईक को
राजगढ़। जूना ब्यावरा स्थित मोमन मस्जिद के पास छोटी पुलिया के समीप वार्ड क्रमांक 12 में मातामंड को जाने वाले रास्ते पर आज फिर एक बाइक सवार बगैर रेलिंग की पुलिया से नीचे गंदे नाले में जा गिरा, नगर पालिका परिषद की अकर्मण्यता एवं लापरवाही के कारण बिना रेलिंग की पुलिया पर कभी वाहन चालक तो कभी पशु आए दिन दुर्घटना के शिकार होते रहते है। पुलिया से अनियंत्रित होकर कई वाहन चालक गंदे नाले में गिरकर अपनी जान जोखिम में डाल चुके हैं।
क्षेत्र के रहवासियों ने काफी मशक्कत के बाद बाइक पर बैठी महिला और चालक को बाइक सहित बाहर निकाला, गनीमत रही की कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई, नाले में गंदगी के अंबार, सड़क के हाल बेहाल, बगैर रेलिंग की पुलिया और सपना रामराज्य की स्थापना का, ब्यावरा विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला विकास और व्यवहार के बीच होने जा रहा लोगों का कहना है कि स्वभाव कैसा भी हो मगर व्यवहार ठीक होना चाहिए। विकास के नाम पर वोट मांगने वाले कतिपय नेता आंखों पर पट्टी बांधे हैं तो प्रशासन कुंभकर्णीय नींद में सोया हुआ हैं।