दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता आज से घर बैठकर डालेंगे वोट । वोटिंग के लिए मतदान दल आज सुबह हुए रवाना ।

उज्जैन । जिले की सभी विधानसभाओं में दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के वोटिंग का काम आज से शुरू हो गया है। आज घर पर ही इन्हें वोट करने के लिए निर्वाचन टीम रवाना कर दी गई है। सभी विधानसभा में यह टीम बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं से वोट करावेगी।

ऐसे दिव्यांग मतदाता जो मतदान केंद्र तक नहीं आ सकते हैं एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के हैं ऐसे बुजुर्ग जो मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच सकते हैं इन सबके लिए इस बार निर्वाचन आयोग में पोस्टल बैलट की शुरुआत की है इसके अंतर्गत अब इन बुजुर्ग मतदाताओं के पास निर्वाचन आयोग की टीम पहुंचेगी और इसे वोट करावेगी. निर्वाचन आयोग ने पहले ही सातों विधानसभा में ऐसे सभी दिव्यांग मतदाताओं से अपील कर ली थी और उनका पंजीयन भी शुरू कर दिया था इस सर्वे में जिले की सात विधानसभा में 1807 ऐसे बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाता सामने आए जो मतदान केंद्र तक नहीं आ सकते हैं ऐसे सभी दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं से वोटिंग करने के लिए आज निर्वाचन आयोग ने टीम भेज दी है जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र सिंह कवचे ने बताया इन सभी मतदाताओं से पोस्टल बैलट से मतदान कराया जाएगा। सभी को पोस्टल बैलट मतदाताओं की संख्या के आधार पर दे दिए गए हैं आज वोटिंग का काम शुरू हो जाएगा।