भारत विकास परिषद की हिंदी, संस्कृत और लोकगीत की क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित

नगर प्रतिनिधि(देवास) भारत विकास परिषद, मध्यक्षेत्र ने क्षेत्र स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह आयोजन भोपाल में रविवार को हुआ जिसमें जिला व प्रांत स्तर पर विजयी हुए बच्चों की टीमों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता हिंदी, संस्कृत तथा लोकगीत पर आधारित थी जिसमें देवास के किंग जॉर्ज हायर सेकंडरी स्कूल के बच्चों ने भी भाग लेकर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। किंग जॉर्ज हायर सेकंडरी स्कूल डायरेक्टर अलका कनौजिया ने बताया भारत विकास परिषद अयोध्या एवं सावरकर शाखा द्वारा भोपाल में क्षेत्र स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता आयोजित में जिसमें प्रांतभर से चयनित टीमों ने भाग लिया। उद्घाटन सत्र के बाद क्षेत्र स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता प्रारंभ हुई और तृतीय सत्र पुरस्कार वितरण का रहा। किंग जॉर्ज स्कूल के बच्चों ने भी हिंदी, संस्कृत और लोकगीत विधा में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। हमारे विद्यालय के बच्चों ने हिंदी गीत में सभी प्रतिस्पर्धियों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा लोकगीत में भी प्रदर्शन के आधार पर निर्णायकों ने तृतीय पुरस्कार के लिए चयनित किया। इसके अलावा हिंद, संस्कृत तथा लोकगीत प्रतियोगिता में भाग लेकर पुरस्कार प्राप्त करने पर ओवरआॅल द्वितीय स्थान प्राप्त किया। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कुल तीन पुरस्कार प्राप्त करने पर विद्यालय स्टाफ, शिक्षकों आदि ने बच्चों को बधाई दी।