डॉ. खंडेलवाल को डॉक्टर आॅफ फिलासफी की मानद उपाधि
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) दिल्ली के लाजपत भवन आडिटोरियम में आयोजित 5वें इन्टरनेशनल सेमीनार एवं अवार्ड सिरेमनी में एस एस ए युनिवर्सिट पोर्टलेंड यु एस ए द्वारा उज्जैन के डॉ अशोक खंडेलवाल को उनकी सामाजिक सेवाओं के लिए डॉक्टरेट आॅफ फिलासफी की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। डॉ. अशोक खंडेलवाल चिकित्सा संसार के माध्यम से चिकित्सा सेवाओ में गत 21 वर्षो से लगातार सक्रिय चिकित्सा एवं सामाजिक जाग्रति लेखन के माध्यम से पुरे देश में फैला रहे हैं। यह आयोजन आरोग्य सुख सम्पदा ट्रस्ट, यूथ फ्रेटरनिटी फाउंडेशन, इंटरनेशल थेरिपीस रिसर्च एसोसिएशन, इंटरनेशल इंस्टीटयूट आॅफ वेलनेस साईस आदि अनेक संस्थाओं के सहयोग से आयोजित हुआ था जिसमे देश भर से कृषि विशेषज्ञ, आहार और विभिन्न प्रकार की पेथियो के विशेषज्ञ भी उपस्थित थे। डॉ. अशोक खंडेलवाल को यह अवार्ड उनकी चिकित्सा सेवाओ मधुमेह जागरूकता, विभिन्न चिकित्सा केम्प,सर्जरी केम्प एवं विभिन्न पुस्तको के लेखन सम्पादन के साथ साथ पुरे देश विदेश में उनके पाठको की राय, प्रशंसा और अनुशंषा के आधार पर दिया गया। डॉ अशोक खंडेलवाल ने उच्च स्तर की पत्रकारिता के साथ साथ, आयुष मेडिकल एसोसिएशन मध्यप्रदेश, भारत रक्षा मंच उज्जैन, अखिल भारतीय खंडेलवाल वेश्य समाज, लायंस क्लब, मक्सी व्यापारी संघ, श्री चिकित्सा संसार पारमार्थिक न्यास, आल इण्डिया केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर फेडरेशन सहित अनेक संस्थाओं में भी अपनी महती भूमिका निभाई है। उज्जैन प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल हाडा सहित, पत्रकार प्रमोद व्यास, अग्रणी समाजसेवी श्याम माहेश्वरी, राजेन्द्र गुरु, अरविन्द जैन, शेलेन्द्र सेठ, लायन एडोवोकेट राजशेखर शर्मा, समाज सेवी सुधीर भाई गोयल सहित अनेक ने शुभकामनाएं प्रेषित की।