अस्थाई पटाखा दुकानों का लॉटरी से हुआ आवंटन

दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) दीपावली पर्व पर लगने वाली अस्थाई पटाखा दुकानों का आवंटन लाइसेंस धारी पटाखा व्यवसायियों को लॉटरी के माध्यम से नगर निगम राजस्व विभाग द्वारा तहसीलदार राधेश्याम पाटीदार एवं सहायक आयुक्त प्रदीप सेन की उपस्थिति में किया गया। उल्लेखनिय है कि पटाखा दुकान इस बार सामाजिक न्याय परिसर, कार्तिक मेला ग्राउंड और दशहरा मैदान पर पटाखा दुकानें संचालित की जाएगी, इस हेतु सामाजिक न्याय परिसर एवं दशहरा मैदान पर 100-100 दुकानों हेतु दो समूह बनाए गए है जिसमें समूह एक में 50 एवं समूह 2 में 50 दुकान निर्धारित की गई है, कार्तिक मेला प्रांगण में 56 दुकानें एवं एक दुकान महाश्वेता नगर में लॉटरी के माध्यम से आवंटित की गई इस प्रकार कुल 257 पटाखा दुकानों का लाटरी के माध्यम से आवंटन किया गया।