स्वास्थ्य शिविर में किया 80 लोगों का उपचार, कैंसर के प्रति जागरूक किया
दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) भारत विकास परिषद विक्रमादित्य ने वेदा हॉस्पिटल पर भारतीय ब्राह्मण एकता मिशन और दीपज्योति वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में 53वाँ स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। जिसमें 80 मरीजों की नि:शुल्क जांच के साथ दवाईयां भी दी गई। कार्यक्रम संयोजक दीपज्योति वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष दीपक जैन ने बताया कि यह शिविर विश्व केंसर दिवस की पूर्व संध्या पर केंसर के प्रति लोगों में जागरूकता को दृष्टिगत रखते हुए आयोजित किया गया था जिसमें कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. मयंक पंचोली ने उपस्थित लोगों को केंसर के लक्षण, निवारण और बचाव के उपाय की महत्वपूर्ण जानकारी दी। वेदा हॉस्पिटल के डॉ. समन्वय अग्रवाल ने जानकारी दी कि यह शिविर उनका पहला प्रयास है और वें इस और सतत प्रयासरत रहेंगें। मौनतीर्थ पीठाधिश्वर महामंडलेश्वर स्वामी सुमनानंदजी गिरी, संस्था संरक्षक भगवान शर्मा, वेदा के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय गोकुलदास अग्रवाल, पर्यावरणविद श्याम माहेश्वरी, दीपज्योती वेलफेयर सोसायटी के राहुल पंड्या, दीपक जैन, भारतीय राष्ट्रीय एकता परिषद के अध्यक्ष डॉ. निर्भय निर्दोष ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप-प्रज्जवलन कर किया। महामंडलेश्वर स्वामी सुमनानंद जी गिरी ने डॉक्टर को ईश्वर का रूप बताते हुए उज्जैन संभाग में पहली बार केंसर के ईलाज के लिए आधुनिक सुविधायुक्त हॉस्पिटल उपलब्ध करवाने के लिए वेदा हॉस्पिटल को बधाई दी। सुभाष पाठक, चिंतामण राठौर,अनील मंडलोई, आशीष शर्मा, सुनील जोशी, गोपाल महाकाल, योगेश मेहता, चंद्रेश पुरोहित, विजय मंडलोई, सुश्री नीति शर्मा, श्रीमती संध्या निर्भय, श्रीमती सुजाता द्विवेदी, श्रीमती राधा उपाध्याय, श्रीमती रजनी व्यास, श्रीमती अर्चना शुक्ला, श्रीमती अभिलाषा पांडे, श्रीमती किरण शर्मा का सराहनीय योगदान रहा। स्वागत भाषण दीपक जैन ने व अतिथि परिचय आशीष शर्मा ने दिया। कार्यक्रम का संचालन रुद्रेश शर्मा ने किया और आभार दीपेश शर्मा ने माना।