नवंबर अंत तक कार्य पूर्ण ना होने पर भुगतान नहीं होगा विभिन्न निर्माण कार्यों को लेकर आयुक्त ने ली बैठक
दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) मेरे द्वारा सीवरेज संबंधी कार्य पूर्ण किये जाने हेतु टाटा कम्पनी के लिये निश्चित की गई समयावधी में यदि कार्य पूर्ण नहीं होता तो भुगतान नहीं किया जाएगा।यह निर्देश निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने दिए हैं। निर्धारित अवधी में अब तक हुए कार्यो की समीक्षा करते हुए आपने कार्तिक मेला, रंजीत हनुमान, गऊघाट, गौतम मार्ग, अंकपात इत्यादि क्षैत्रों में चल रहे सीवरेज कार्यो की वास्तविक स्थिति की समीक्षा की। आपने केडी गेट क्षैत्र मे आईसी चेंबर निर्माण, गौतम मार्ग रोड़ निर्माण, नाली निर्माण, विद्युत पोल स्थापना इत्यादि सम्बंधी कार्यो की वास्तिविक स्थिति की जानकारी प्राप्त की।अंकपात मार्ग क्षैत्र में प्रचलित कार्य की अव्यवस्था पर निगम आयुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देशित किया कि नवम्बर अंत तक कार्यपूर्ण नहीं होने पर भुगतान नहीं किया जाएगा। कार्तिक मेला आंरभ होने से पूर्व ही व्यापारी और ग्रामीणजन मेला क्षैत्र में आ जाते है। लिहा़जा 20 नवम्बर से पूर्व समस्त कार्य पूर्ण कर क्षैत्र को व्यवस्थित किया जाए।उल्लेखनीय होगा कि निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा विगत कुछ दिन पूर्व टाटा के प्रचलित कार्यो को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए थे जिसमें कार्तिक मेला क्षैत्र में प्रचलित रेस्टोरेशन कार्य 20 नवम्बर तक किया जाकर आगे कार्य किये जाने, रंजीत हनुमान क्षैत्र का शेष कार्य 20 नवम्बर तक, लालपुल के नीचे लाईन सम्बंधी कार्य 20 नवम्बर तक, गऊघाट ट्रंक मेन लाईन 15 नवम्बर तक नेटवर्किंग सम्बंधी झोन 08 व 09 के कार्य 05 नवम्बर तक, झोन 01, 02 के सीवर नेटवर्क कार्य 20 नवम्बर तक पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिये गए थे। सोमवार को इन कार्यो की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई। प्रकाश विभाग की समीक्षाशहर की पथ प्रकाश व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने प्रकाश व्यवस्था के संधारण पर विस्तार से चर्चा की एवं निर्देशित किया कि प्रकाश व्यवस्था संधारण कार्य को ओर बेहतर किया जाए। आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत शहर में विशेष कर महत्वपूर्ण मंदिर क्षैत्रों, सप्त सागर क्षैत्रों, उद्यानों में विशेष प्रकाश व्यवस्था करें। आपने कहा कि नई तकनीक का उपयोग करें, जिसके अन्तर्गत बंद लाईट की सूचना तत्काल निर्धारित कंट्रोल रूम पर प्राप्त हो तथा समय से लाईट आन-आॅफ की व्यवस्था हो, जहां लाईट बंद को तत्काल संधारण हो कर त्वरित समाधान हो। स्मार्ट सिटी और निगम अधिकारी मिल कर बेहतर व्यवस्था करें ताकि पथ प्रकाश व्यवस्था सुचारू बनी रहे। दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए प्रकाश विभाग के अधिकारीगण विशेष योजना क्रियान्वित करें जिसके तहत ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि कही कोई लाईट बंद ना हो इसके लिए समस्त वार्डो में अमले को योजनाबद्ध ढंग से तैनात किया जाए। बैठक में अपर आयुक्त श्री आशीष पाठक, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, अधीक्षण यंत्री श्री आर.आर. जारोलिया, कार्यपालन यंत्री श्री एन.के. भास्कर सहीत पीएचई, प्रकाश विभाग एवं टाटा के अधिकारी उपस्थित रहे।