ठगों ने किये 1.27 लाख ट्रांसफर, आईटी सेल ने वापस लौटाएं -2 लोगों के साथ हुई थी ऑनलाइन धोखाधड़ी
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) गुगल पर नबंर सर्च करने के बाद 2 लोगों के खातों से 1.27 लाख रूपये शातिर ठगों ने ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिये। शिकायत मिलने के बाद आईटी सेल की टीम ने बैंक और तकनीकी साक्ष्यों से राशि ठगों के निकालने से पहले ही वापस खातों में लौटा दी।नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले परिवार के साथ शहर से बाहर जाने वाला था, उसने होटल बुक करने के लिये गुगल पर नम्बर सर्च किया। एक नम्बर पर संपर्क होने के बाद उससे क्रेडिट कार्ड और सीवीवी नबंर मांगा गया। युवक ने दोनों नबंर देने के बाद मोबाइल पर आया ओटीपी भी बता दिया। कुछ देर बाद पता चला कि उसका संपर्क होटल वालों से नहीं ठगों से हुआ था। जिन्होने खाते से 30 हजार रूपये ट्रांसफर कर धोखाधड़ी की है। उसने मामले की शिकायत आईटी सेल पहुंचकर दर्ज कराई। पुलिस टीम ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वालों का पता लगा पाती उससे पहले इंदौररोड प्रीति परिसर में रहने वाले एक युवक के साथ 97 हजार की ऑनलाइन ठगी होने का मामला सामने आ गया। युवक ने अपना बुक किया पार्सल आने में देरी होने के चलते गूगल पर कस्टमर केयर नम्बर सर्च किया था। जिस पर कॉल करने के बाद उसे एक लिंक भेजी गई। जिसे ओपन कर युवक ने लिंक में मांगा गया बैंक खाता नम्बर, डेबिट कार्ड नबंर दर्ज कर दिया। उसके बाद मोबाइल पर आया ओटीपी भी बता दिया था। दोनों मामलों में आईटी सेल प्रभारी फाल्गुनी पाल ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम में शामिल एएसआई राम वाजपेयी, आरक्षक प्रिंस छाबड़ा, नितिन सिसौदिया, महिला आरक्षक सूर्यांशी चौहान, रागिनी पांडेय और पूजा परमार के साथ जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों के साथ बैंक अधिकारियों से चर्चा कर दोनों युवको के खातों से ट्रांसफर किये गयेे 1.27 लाख रूपये ठगों के हाथ लगने से पहले ही वापस संबंधित युवको के खातों में ट्रांसफर करवा दिये। मामले में एएसपी गुरूप्रसाद पाराशर ने जानकारी देते हुए आम लोगों के अपील जारी करते हुए कहा कि गूगल पर डाले गए कस्टमर केयर नंबरों पर पूर्णत: विश्वास ना करे, जालसाजो द्वारा भेजी गई लिंक पर क्लिक ना करे और ना ही उसमे अपने बैंक खाता/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड से संबंधित जानकारी भरे। अंजान कॉलर को अपने बैंक खातों की जानकारी ना दें, अगर किसी भी प्रकार का सायबर क्राइम, अपराध या धोखाधड़ी हो तो सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 पर कॉल करे या अपनी शिकायत रजिस्टर्ड कराये। ठगी का शिकार होने पर आईटी सेल, सायबर हेल्प लाईन नंबर 7587624914 पर कॉल कर शिकायत कर सकते है।