कार का कांच फोड़ बदमाशों ने उड़ाया 50 हजार से भरा बेग -फ्रीगंज में रात 10 बजे वारदात, पुलिस पहुंची मौके पर
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) फ्रीगंज में रात 10 बजे बदमाशों ने 50 हजार से भरा बेग उड़ाने की वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाशों ने कार का कांच फोड़ कर बेग चोरी किया है। मामला सामने आने पर माधवनगर थाना पुलिस जांच के लिये मौके पर पहुंच गई थी। कार चालक की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है। आगर सराफा बाजार में रहने वाला मोहित पिता मोहन सोलंकी अपने तीन दोस्तों के साथ कार क्रमांक एमपी 09 झेडक्यू 9499 से खरीददारी के लिये उज्जैन आया था। रात को फ्रीगंज तम्बाकू बाजार पहुंचा और एमआर साफ्टवेयर और सुपर डिजीटल कलर लेब के बीच कार खड़ी कर दोस्तों के साथ चाट खाने टॉवर पर चला गया। रात 10 बजे के लगभग वापस लौटा। कार का साइड ग्लास फूटा था और सीट पर रखा पिट्टू बेग गायब था। जिसमें 50 हजार रूपये नगद रखे थे। कार में एक लाख कीमत का लेपटॉप सीट के नीचे रखा था, जो सुरक्षित मिला है। बदमाशों द्वारा कार का कांच फोड़कर की गई वारदात की खबर मिलते ही मौके पर माधवनगर थाना पुलिस पहुंची और एसआई एडमिरल तोमर ने जांच शुरू की। रात का समय होने पर आसपास की दुकाने बंद हो चुकी थी, जिसके चलते वहां लगे कैमरों के फुटेज सामने नहीं आ पाये। फिलहाल पुलिस मामले में शिकायत दर्जकर बदमाशों का सुराग तलाशने में जुट गई है। शहर में सक्रिय दिखाई रही गैंग वाहनों के कांच फोड़कर सामान चोरी करने वाले गैंग शहर में सक्रिय दिखाई दे रही है। अब तक महाकाल मंदिर के आसपास बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की गाडिय़ों के कांच फोड़कर मोबाइल, नगद और दस्तावेज उड़ाये जा रहे थे। अब अन्य क्षेत्रों में भी गैंग पहुंचने लगी है। कुछ माह के दौरान ही माधवनगर थाना क्षेत्र में तीसरी वारदात होना सामने आई है। 2 दिन पहले महाकाल लोक पार्किंग में महाराष्ट्र के पुणे से आये श्रद्धालुओं की कार का कांच फोड़कर बेग चोरी किया गया था। एक के बाद एक होती वारदातों में शामिल बदमाशों का सुराग पुलिस तलाश नहीं पा रही है।