बेगमबाग में युवक को मारा चाकू

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) बेगमबाग में फर्नीचर की दुकान चलाने वाले मोसीन पिता मकसूद खान 30 वर्ष को पुरानी रंजीश के चलते आजाद लाला, अरबाज, फरदीन और शैफान ने चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल का आरोप था कि चारों मादक पदार्थ बेचने का काम करते है। पूर्व में भी मादक पदार्थ दुकान से बेचने का दबाव बनाकर विवाद कर चुके है। एसआई जितेन्द्र झाला ने बताया कि मामला पुरानी रंजीश का है, घायल के बयान दर्ज जांच की जा रही है।

Author: Dainik Awantika