मतदान दलों का प्रशिक्षण आयोजित
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) मंगलवार को शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय, शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय और शासकीय स्वामी विवेकानंद इंजीनियरिंग स्नातकोत्तर भवन विक्रम विश्वविद्यालय में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिये गठित मतदान दलों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान दलों को दिये गये प्रशिक्षण में ईवीएम की युनिट, ईवीएम को कनेक्ट/डिसकनेक्ट करने, मॉकपोल के दौरान बरती जाने वाली सावधानी, मतदान समाप्ति पर की जाने वाली कार्यवाही, निर्वाचन की प्रक्रिया के पश्चात ईवीएम को बन्द करने, दृष्टिबाधित एवं दिव्यांग मतदाताओं से मतदान कराने की प्रक्रिया, टेस्ट वोट प्रक्रिया, टेस्ट वोट परीक्षण मत प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। ईवीएम प्राप्त करते समय मतदान दलों को बताया गया कि मशीन लेते समय कंट्रोल युनिट की बैटरी अवश्य चेक करें। मशीन का नम्बर अवश्य नोट किया जाये। मॉकपोल के पश्चात मशीन को जीरो पर सेट करना न भूलें। ईवीएम कनेक्शन के दौरान बैलेट युनिट का कनेक्शन वीवीपेट से और वीवीपेट का कनेक्शन कंट्रोल युनिट से करने का प्रशिक्षण भी मतदान दलों को दिया गया।