महंत महेश गिरी द्वारा जैन तीर्थ गिरनार पर दिगंबर मुनियों के आगमन पर कत्ल करने की दी गई धमकी का कड़ा विरोध
मनावर । जैन पत्रकार महासंघ (रजि.) द्वारा 3 नवंबर को एक आपात बैठक स्थानीय दिगंबर जैन भट्टारक जी की नसिया, नारायण सिंह सर्किल,स्थित सभा कक्ष में राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया की अध्यक्षता में हुई जिसमें भाजपा के पूर्व सांसद एवं दत्तात्रेय महंत महेश गिरी द्वारा 28 अक्टूबर को अनर्गल एवं भड़काऊ वक्तत्व जैन तीर्थ गिरनार में दिगंबर मुनियों के आगमन पर कत्ल करने की धमकी दी है उक्त वक्तव्य के संबंध में जैन पत्रकार महासंघ ने कडा विरोध प्रकट किया है । महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने अवगत कराया कि उक्त वक्तव्य के विरोध में व महन्त के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि देश के माननीय राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री ,गृहमंत्री, गुजरात के मुख्यमंत्री, एवं गुजरात प्रशासन, जूनागढ़ प्रशासन को ज्ञापन भेजा जाए, व ज्ञापन में यह भी निवेदन किया जाय कि गिरनार पर्वत जैन संस्कृति का, जैन धर्म के 22 वें तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ जी की तप व मोक्ष स्थली है ,पूज्य है,जैनों के श्रद्धा का क्षेत्र है , न्यायालय के निर्णय के अनुसार जैन संतों व जैन बन्धुओं को दर्शन, पूजन का अधिकार दिलाया जाए और वहां पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था हो ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस पवित्र व पूज्य तीर्थ क्षेत्र गिरनार जी में अधिक से अधिक संख्या में जैन बंधु वन्दना व दर्शन के लिए प्रतिमाह ग्रुपों के साथ अवश्य पहुंचें ।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से अनुरोध किया है कि धर्मनिरपेक्ष देश में पार्टी को अपने प्रतिनिधियों पर ऐसे वक्तव्य देने पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई जाए और उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए मीटिंग में जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री महेंद्र बैराठी ,मनीष बैद, दीपक गोधा , चंद्रशेखर जैन, मुकेश जैन आदि अनेकों वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे।