महिला पर विवादित पहले बयान..फिर शर्म महसूस.. सीएम ने मांगी माफी…video..

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने महिलाओं के ऊपर आपत्तिजनित टिप्पणी की इसके 16 घंटे  बाद सीएम ने बुधवार को माफी मांग ली । महिलाओं के ऊपर बयान देने के बाद उन्होंने विधानसभा के बाहर सदन में कई बार हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए खेद प्रकट की । मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के ऊपर की गई टिप्पणी के लिए मैं बहुत शर्मिंदा हूं इसके लिए मैं माफी मांगता हूँ।

सीएम बोले … में शर्म कर रहा हूं मैं माफी मांगता हूं..अपना बयान वापस लेता हूँ..video

 

रिपोर्ट विकास त्रिवेदी 

 

Author: Dainik Awantika