आचार संहिता में वाहन चेकिंग का असर…सोना चांदी व्यापारियों में बना डर का माहौल… 

उज्जैन। आचार संहिता का असर सोने चांदी के विक्रेता को ज्यादा सता रहा है। इधर भाव बढ़ जाने से ग्राहक तो कम हुए ही है लेकिन आचार संहिता में हो रही चेकिंग के दौरान बाहर से आयात निर्यात करने वाले व्यापारियों में भय का माहौल है।

दरअसल विधानसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू है ऐसे में इसका असर दीपावली के त्योहार पर भी देखने को मिल रहा है। जहां आचार संहिता लगने के बाद त्यौहार फिका फिका लग रहा है। वहीं सोने चांदी के व्यापारी भी इससे परेशान नजर आ रहे हैं।

रिपोर्ट विकास त्रिवेदी 

Author: Dainik Awantika