पताशा फैक्ट्री पर छापा, ढाई क्विंटल पताशा जप्त…
उज्जैन। खाद्य सुरक्षा विभाग के निरीक्षकों ने गुरुवार शाम इंदौर गेट गधा पुलिया के पास पताशा बनाने की फैक्ट्री पर छापा मार कार्रवाई की है। यहां से निम्न गुणवत्ता और अमानक स्तर की सामग्री से बने 2.5 क्विंटल पतासा जप्त किया गया है।इसके साथ ही पताशा का नमूना लेकर राज्य स्तरीय प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है।
दीपावली के लिए बना रहे थे…स्वास्थ्य खराब करने के पतासे….
दीपावली पर्व पर निम्न स्तर की खाद्य सामग्री बाजार में बेची जाती है। इसे लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग मैदान में उतरा हुआ है। गुरूवार शाम को निरीक्षक बसंत शर्मा ने टीम के साथ कार्रवाई कर पताशा बनाने की फैक्ट्री पर छापा मार कार्रवाई की थी । यहां पर कार्रवाई के दौरान सामने आया कि निम्न स्तर की सामग्री से पताशा निर्माण कार्य किया जा रहा था। इस पर यहां निर्मित कर रखे गए 2.5 क्विंटल पताशा जप्त करते हुए नमूने लेकर राज्य स्तरीय प्रयोग शाला में जांच के लिए भेजे गए है। वहां से खाद्य सामग्री का जांच में परिणाम अमानक स्तर का सामने आने पर प्रकरण दर्ज किया जाएगा।