अन्तर विश्वविद्यालयीन कबड्डी प्रतियोगिता में जतिन चावड़ा का चयन

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) अन्तर विश्वविद्यालयीन कबड्डी प्रतियोगिता मे जतिन चावड़ा का चयन किया गया। उपर्युक्त जानकारी मनोहर गिरजे उज्जैन कबड्डी अकादेमी के सचिव द्वारा दी गई । जतिन के चयन पर लीलाधर जाधव, संदीप आमरे, नरेंद्र गिरजे, ऋषि सोलंकी, राहुल सोलंकी , मनीष योगी , हर्ष, विशेष , प्रियांशु , लक्ष,मीत दक्ष, अथर्व, शौर्य, क्रिश द्वारा हार्दिक शुभकामनाएं दीं गई ।

Author: Dainik Awantika