एटीएम लूटने की थी योजना, 5 पकड़ाए
ब्रह्मास्त्र उज्जैन। देर रात आगर रोड पर एटीएम लूटने की योजना बना रहे 5 बदमाशों को घातक हथियारों के साथ हिरासत में लिया है। जिनके खिलाफ डकैती की योजना का प्रकरण दर्ज किया गया है।
चिमनगंज थाना पुलिस को देर रात सूचना मिली थी आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के समीप खेत में कुछ बदमाश छुपे हुए हैं जिनके पास हथियार है। पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू की। अंधेरे में 5 बदमाशों को पकड़ा गया। जिनके पास से पिस्टल, चाकू और लोहे के सरिए बरामद किए गए। थाने लाकर पूछताछ करने पर बदमाशों ने अपने नाम रवि राज निवासी घटिया, राहुल टेंशन मक्सी रोड, घनश्याम रतन एवेन्यू, उमेश महावीर नगर, अभिषेक चार धाम मंदिर के पास होना बताएं। बदमाशों ने कबूल किया कि वह बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम को लूटने की फिराक में थे। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ डकैती की योजना और हथियार बरामद होने पर आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है। दोपहर बाद बदमाशों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पांचो अपराधिक प्रवृत्ति के हैं जिनके खिलाफ पूर्व में भी संगीन अपराध दर्ज होना सामने आए हैं।